नेटवर्क मार्केटिंग जीवनभर की इनकम

क्या आप अभी भी बहुत परिश्रम कर रहे है अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस को रेसिदुअल इनकम में बदनले के लिए, मतलब अपनी जीवन भर की इनकम के लिए और नहीं कर पा रहे है तो शायद आप कुछ तो गलत कर रहे है |

आप कैसे अपने नेटवर्क मार्केटिंग को रेसिदुअल इनकम में बदल सकते है इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से पहले में आपको बताना चाहता हु कि ये रेसिदुअल इनकम है क्या ?

मान लीजिये की आप किसी insurance कंपनी में प्रतिनिधि है | कंपनी आपको कमीशन कमाने के 2 ऑफर देती है  |  एक तो ये की आपको किसी की 2 साल की पालिसी के प्रेमियम पर बस एक बार कमीशन मिले और दूसरा ये कि आपको कंपनी के नियम के हिसाब से उसके मंथली प्रेमयम का कुछ हिस्सा मिले |

आप इनमे से कोनसा आप्शन लेना पसंद करेंगे ? जाहिर है की आप पहला वाला आप्शन ही लेना पसंद करेंगे | आप हर बार कमीशन पाएंगे जब आप एक पालिसी सेल करेंगे और वो आप किसी भी महीने में कर सकते है |

 लेकिन दूसरा आप्शन ऐसा है जहां पर आप कमीशन पाते रहेंगे जब तक की कम्पनी को प्रेमयम मिल रहा है | इस तरह की इनकम को रेसिदुअल इनकम कहते है | आपने बस एक बार पालिसी करवा दी और हर बार जब कंपनी को प्रीमियम मिलता है आपको भी कमीशन मिलता है | इस तरह का कमीशन हर बार जब एक नयी पालिसी सेल करते है, तो बढता जाता है |

अब इसको नेटवर्क मार्केटिंग के नज़रिए से देखने है - क्या हो अगर insaurance कंपनी  के द्वारा ये कहा जाए की आपने जिस किस को भी पालिसी बेचीं है अगर उसके द्वारा भी यही पालिसी बेचीं जाए तो आपको भी उसका कमीशन मिलेगा | आप लोगो से मिले भी नहीं और शायद मिलेंगे भी नहीं पर आपका नेटवर्क तो बनता जा रहा है और आपकी इनकम भी | धीरे धीरे दुसरे लोगो के द्वारा पॉलिसीस बेचे जाने पर भी आपको कमीशन मिलने लगता है | यही वो समय होता है जब आपका नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस एक रेसिदुअल इनकम में बदल जाता है |

किस तरह से....
बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूटरस अपना पूरा ध्यान नए डिस्ट्रीब्यूटर को लाने में रहता है | और वो बहुत बड़ा नेटवर्क बनाते है | इनका विश्वास होता है कि पहले लेवल पर जितने ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर उनके नीचे होंगे उनकी आर्गेनाइजेशन उतनी ही बड़ी होगी | इस तरह का विश्वास गलत साबित हो सकता है |

किस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग में रेसिदुअल इनकम बनती है ये पहले बताया जा चूका है फिर भी आप ये जान ले की आपके नीचे डीप में जितने ज्यादा नेटवर्क मार्केटर्स होंगे उतना ही आपका रेसिदुअल इनकम का फासला कम होता जायगा | अपनी टीम को ज्यादा फैलाने से आपकी रेसिदुअल इनकम नहीं बढेगी बल्कि आपने नीचे कितने डिस्ट्रीब्यूटर है उंनसे फर्क पड़ेगा | जो अपने नेटवर्क को फैला रहे है वो सिर्फ प्रोडक्ट की सेल कर रहे है, वो अपने जीवन भर की इनकम के लिए प्रयास नहीं कर रहे |

अपने नेटवर्क को और गहरा करने के लिए आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर के साथ समय बिताना पड़ता है | ध्यान रखे कि वो नेटवर्क मार्केटिंग के कांसेप्ट को अच्छे से समझ पा रहे है | नए डिस्ट्रीब्यूटर को जोड़ने की जल्दी ना करें बल्कि जो जुड़ चूका है पहले उसको अच्छे से समझाए उसकी समझने में जैसे भी मदद हो उसकी मदद करें | सिर्फ उनकी कुछ लोगो के साथ काम करिए जो आगे बदने के लिए उत्सुक है और आपके साथ रहने में उनको कोई मुश्किल नहीं है | क्यों ज्यादा भीड़ इकठा करने से कोई मतलब नहीं है | कम लोग हों और अच्छे लोग हो बस |

किसी बड़े आदमी ने कहा है कि आपके पास सब कुछ होगा अगर आप लोगो की उनकी समस्याओ को हल करने में उनकी मदद करेंगे |

आपको मेरा लिख कैसा लगा आप बता सकते है | अच्छा बुरा जैसा भी लगा कमेंट बॉक्स में कमेट कर सकते है, मुझे रिप्लाई करने में ख़ुशी होगी |
Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:


  1. अपने नेटवर्क को और गहरा करने के लिए आपको अपने नए डिस्ट्रीब्यूटर के साथ समय बिताना पड़ता है | ध्यान रखे कि वो नेटवर्क मार्केटिंग के कांसेप्ट को अच्छे से समझ पा रहे है | नए डिस्ट्रीब्यूटर को जोड़ने की जल्दी ना करें बल्कि जो जुड़ चूका है पहले उसको अच्छे से समझाए उसकी समझने में जैसे भी मदद हो उसकी मदद करें | सिर्फ उनकी कुछ लोगो के साथ काम करिए जो आगे बदने के लिए उत्सुक है और आपके साथ रहने में उनको कोई मुश्किल नहीं है | क्यों ज्यादा भीड़ इकठा करने से कोई मतलब नहीं है | कम लोग हों और अच्छे लोग हो बस |

    किसी बड़े आदमी ने कहा है कि आपके पास सब कुछ होगा अगर आप लोगो की उनकी समस्याओ को हल करने में उनकी मदद करेंगे |

    आपको मेरा लिख कैसा लगा आप बता सकते है | अच्छा बुरा जैसा भी लगा कमेंट बॉक्स में कमेट कर सकते है, मुझे रिप्लाई करने में ख़ुशी होगी |📲8619811961

    ReplyDelete

Featured Post

The answer to everyday questions will be the most profitable business

अगर हममे से कोई ट्रेन यात्रा पर जाने वाला हो और किसी बीच के स्टेशन से ट्रेन में सवार होना हो तो पहला सवाल मन में यह आता है कि पता नहीं य...